Time and work questions in hindi: समय और कार्य के प्रश्न (टाइम एंड वर्क प्रोब्लेम्स ) लगभग सभी प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाते है। इसलिए इसके प्रश्नों का अभ्यास जरूरी है। यहाँ समय और काम के टाइप वाइज प्रश्न दिया गया है। इससे आपकी तैयारी बेहतर और आसान होगी।
👇क्लिक कर ऐमज़ॉन से लेटेस्ट एडिशन के बुक सस्ते में ख़रीदे 👇
सस्ते क़ीमत पर बेस्ट Book सभी परीक्षा के vocabulary के लिए
समय और काम के आधार पर सवाल, टाइम एंड वर्क प्रोब्लेम्स, समय और कार्य के प्रश्न
![]() |
1)राज एक काम को पूरा करने में 20 तथा रामदेव उसी काम को 30 दिन में करता है, तो दोनों साथ मिल कर काम को कितने दिन में पूरा करेंगे ?
2)कल्पेश एक कुँआ खोदने में 10 दिन लेता है, सुरेश 15 दिन में सामान काम को पूरा लेता है। अगर दोनों साथ में एक सामान कुआँ एक साथ खोदे तो कितना समय लगेगा ?
परीक्षा उपयोगी - लता मंगेशकर जी सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
3)देवकी 25 रोटियाँ बनाने में 5 घंटे का समय लेती है जबकि राधा 25 रोटी बनाने में 10 घंटे का समय लेती है। यदि दोनों एक साथ 25 रोटियाँ बनाए तो कितना समय लगेगा ?
4)रहीम और राम अलग-अलग एक काम को करने में क्रमशः 30 और 40 दिन का समय लेते है। यदि दोनों साथ में काम करे तो कितने दिन में काम पूरा हो जायेगा ?
5)लालू किसी काम को 60 दिन में अकेले पूरा कर लेता है और भोलू उसी काम को अकेला 120 दिन में पूरा कर लेता है। यदि दोनों एक साथ काम करें तो काम को पूरा करने में कितने दिन का समय लगेगा ?
Time and work questions in hindi TYPE-2
6)रिया और सुजॉय एक काम को 12 घंटे में पूरा करते है। यदि रिया अकेले उस काम को 20 घंटे में पूरा कर लेती है। यदि सुजॉय उस काम को अकेले करना शुरू करे तो कितने घंटे में काम पूरा कर लेगा ?
7)बिल्लू और कालू एक खाई खोदने में 60 दिन का समय लेते है। बिल्लू उस काम को अकेले 120 दिनों में पूरा करने का दावा करता है तो उसी काम को कालू कितने दिनों में पूरा कर सकता है ?
8) राजू कमरे की सफाई करने में 8 घण्टे का समय लेता है। राजू और पिंकी साथ मिलकर कमरे को 2 घण्टे में साफ़ लेते है। यदि पिंकी अकेला कमरे को साफ़ करे तो कितना समय लेगी ?
9) दिव्या और राहुल एक साथ काम को 6 दिनों में पूरा कर लेते है। दिव्या के ना रहने पर राहुल अकेला उस काम को 8 दिनों में पूरा कर सकता है तो दिव्या अकेले उस काम को कितने दिन में पूरा कर सकती है ?
10) सूरज और अजय साथ में एक काम को 2 घण्टे में पूरा कर लेते है। यदि सूरज अकेला पूरा काम 2 घंटा 30 मिनट में कर लेता है तो अजय अकेला कितने समय में काम पूरा कर सकता है ?
Time and work questions in hindi Type-2
11) जॉय की कार्य क्षमता मुन्ना से दुगुनी है। यदि दोनों मिलकर एक कार्य को 15 दिनों में करते है, तो मुन्ना अकेला उस काम को कितने दिन में पूरा कर सकता है ?
12) गोलू और गीता साथ में एक काम को 60 दिनों में पूरा करते है। गोलू की क्षमता गीता से तीगुनी है, तो गोलू अकेला उस काम को कितने दिनों में पूरा कर सकता है ?
13) करीम की कार्य क्षमता राहुल की आधी है। यदि दोनों साथ में काम को 40 घंटे में पूरा कर सकते है, तो करीम काम को अकेला कितने घंटे में पूरा कर लेगा ?
14) पिंकू की कार्य क्षमता रामु से डेढ़ गुणी (1.5 ) है। दोनों साथ मिलकर किसी काम को 8 घंटे में कर लेते है। तो रामु अकेला उस काम को कितने घंटे में पूरा करेगा ?
15) राघव और चिंटू साथ मिलकर किसी कार्य को 30 मिनट में पूरा कर लेते है। चिंटू की कार्य क्षमता राघव से ढाई गुनी (2.5) है। यदि पूरे काम को राघव करे तो कितना समय लगेगा ?
Time and work questions in hindi टाइप - 3
16) रैंबो किसी काम को 15 और जॉन उसी काम को 20 दिनों में पूरा कर सकता है। रैंबो ने 5 दिन काम किया फिर जॉन को शामिल किया, अब काम कितने दिनों में पूरा होगा ?
17) जूलिया एक काम को 12 घंटे में कर सकती है, माइकल उसी काम को 8 घंटे में करता है। जूलिया ने काम शुरू किया फिर 5 घंटे बाद माइकल उस काम शामिल हो गया गया। काम कितने समय में पूरा हुआ होगा ?
18) बिट्टू 20 दिनों में किसी काम को पूरा करता है, बबलू उसी काम को 15 दिनों में पूरा कर सकता है। बिट्टू ने 5 दिन काम करके छोड़ दिया, तो शेष काम को पूरा करने में बबलू को कितने दिन लगेंगे ?
19) चंगु और मांगू अलग-अलग किसी काम को क्रमशः 16 और 20 दिनों में पूरा करते है। मांगू काम शुरू करता है, परन्तु 10 दिन बाद उसे काम छोड़ना पड़ता है। शेष काम को चंगु कितने दिनों में पूरा करेगा ?
Time and work aptitude questions Type-4
20) बिल एक काम को 50 दिनों में पूरा करता है, एलोन उसी काम को 25 दिनों में पूरा कर लेता है। बिल 10 दिनों तक अकेले काम किया, उसके बाद एलोन भी शामिल हो गया ओर काम को समाप्त किया। दोनों ने साथ मिलकर कितना प्रतिशत काम किया ?
21) राम , रहीम और जॉर्ज किसी काम क्रमशः 3, 5 और 15 दिनों में समाप्त कर सकते है। तीनों एक साथ उसी काम को कितने दिनों में पूरा करेंगे ?
22) किसी काम को लिज़ा 5, ऋचा 10 और बिट्टू 15 दिनों में पूरा करते है। यदि तीनों एक साथ उस काम को करें तो कितने दिन लगेंगे ?
23) मिंटू 10, राहुल 12 और भोलू 15 दिन में एक काम को पूरा कर सकता है। मिंटू और राहुल ने काम शुरू किया, लेकिन 3 दिन बाद भोलू भी शामिल हो गया। काम कितने समय में पूरा होगा ?
24) करीम एक काम को 5 दिन में और रेहान काम को 15 दिन में समाप्त कर सकता है। बिलाल उसी काम को अकेले 10 दिनों में पूरा करने का दावा करता है। करीम और रेहान ने साथ मिलकर काम शुरू किया तथा 3 दिन बाद छोड़ दिया। शेष काम को बिलाल कितने दिन में समाप्त करेगा ?
25) राम और रहीम एक काम को 12, रहीम और लक्ष्मण उसे 15, लक्ष्मण और जॉय उसी काम को 10 दिन में पूरा कर सकते है। यदि तीनों एक साथ काम को करे, तो कितने दिनों में काम पूरा होगा ?
time and work practice questions
- समय और कार्य के प्रश्न और उत्तर
- आयु संबंधी प्रश्न और उत्तर
- प्रतिशत के प्रश्न और उत्तर
- लाभ-हानि के प्रश्न और उत्तर
- औसत के प्रश्न और उत्तर
- साधारण ब्याज के प्रश्न और उत्तर
- चक्रवृद्धि ब्याज के प्रश्न और उत्तर
- रेलगाड़ी से संबंधित प्रश्न और उत्तर
- साझेदारी के प्रश्न और उत्तर
- घड़ी के प्रश्न
- वर्गीकरण के प्रश्न और उत्तर
- कथन की सत्यता और जाँच
- आयु के प्रश्न और उत्तर
- रक्त सम्बन्ध के प्रश्न
- तार्किक और न्याय के प्रश्न और उत्तर
- मैथेमेटिकल रीजनिंग के प्रश्न और उत्तर
- कोडिंग-डीकोडिंग के प्रश्न और उत्तर
- रीजनिंग प्रश्न मिक्स टॉपिक सेट -1
- रीजनिंग प्रश्न मिक्स टॉपिक सेट -2
इसे भी सॉल्व करें :
इसे भी सॉल्व करें :
- इसमें समय और कार्य के प्रश्न टाइप वाइज है। Time and work questions in hindi सभी प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाते है। Time and work question आपको प्रत्येक परोक्ष में 1 या 2 प्रश्न जरूर मिलेंगे। Time and work in hindi या समय और काम के आधार पर सवाल आसान और काफी कम समय में बन जाते है। टाइम एंड वर्क प्रोब्लेम्स परीक्षा में बोनस के रूप में आते है। समय और कार्य के प्रश्न
आपको थोड़े अभ्यास से नंबर पक्का कर सकते है।
16 टिप्पणियाँ
Thankyou sir
जवाब देंहटाएंMost welcome
जवाब देंहटाएं22 questions ans is 2.8/11
जवाब देंहटाएंyes !
हटाएंThank you sir for provide 🙏 good questions
जवाब देंहटाएंMost welcome
हटाएंThank you so much
जवाब देंहटाएंMost welcome
हटाएंSir,
जवाब देंहटाएंI think that
Correcte
हटाएंSir,
जवाब देंहटाएं16ve Qustion ka answer 10 5/7 aayega
Sir
जवाब देंहटाएं16 ve Qustion ka answer 10 5/7 aayega
Thank you for correction
हटाएंsir
जवाब देंहटाएं16ve ka answer 10 5/7 hoga
25 question ans 8
जवाब देंहटाएंThank you.
जवाब देंहटाएं