Head

Post Ads 1 new

सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर 2023 | GK questions in hindi

केंद्र सरकार के आधीन आने वाली लगभग सरकारी नौकरी का चयन की परीक्षा TCS करवा रही है और वर्तमान में सामान्य ज्ञान प्रश्न का महत्त्व सभी परीक्षा में बढ़ गया है। सामान्य ज्ञान का विषय समुद्र के समान है आप इसे कभी पूरा नहीं कर सकते। 

इसे तैयार करने का एक ही तरीका है प्रीवियस ईयर पेपर के प्रश्न तथा वर्तमान के परीक्षा में आ रहे प्रश्न। यहाँ एसएससी GD 2023 के प्रश्न को आपके लिए कलेक्ट किया गया है। यदि आप इन प्रश्नों का अभ्यास करते है, तो आपको आने वाले परीक्षा में निश्चित रूप से फायदा होगा। 

GK questions in hindi with answers
 GK questions in hindi with answers

 

 GK questions in hindi with answers

62) निम्न में से कौन सा अपघटन का दूसरा चरण है ?

    A) विखंडन
    B) ह्यूमसीभवन
    C) निक्षालन
    D) अपचय

... Answer is C) निक्षालन 
 

63) कौन सा भारतीय संगठन देश में गरीबी पर डेटा एकत्र करने के लिए जिम्मेदार है ?

    A) राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन
    B) नीति (NITI) आयोग
    C) राष्ट्रीय सामाजिक अधिकारिता संगठन
    D) भारतीय रजिस्ट्रार जरनल और जनगणना आयुक्त का कार्यालय

... Answer is A) राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन 
 

64) सितम्बर 1948 में, भारतीय सेना ने अपने हस्तक्षेप द्वारा किस रियासत पर अधिकार स्थापित कर लिया था ?

    A) त्रिपुरा
    B) असम
    C) हैदराबाद
    D) उत्तर प्रदेश

... Answer is C) हैदराबाद 
 

65) निम्नलिखित में से किस मौर्य राजा ने धम्म की अवधारणा को लोकप्रिय बनाया था ?

    A) चन्द्रगुप्त मौर्य
    B) अशोक
    C) बिन्दुसार
    D) दशरत

... Answer is B) अशोक 
 

66) एक उपकरण, जो परिपथ में धारा की उपस्थिति का पता लगा सकता है, उसे ______ के रूप में जाना जाता है ?

    A) ओडोमीटर
    B) स्पीडोमीटर
    C) एमीटर
    D) हाइग्रोमीटर

... Answer is C) एमीटर 
 

67) किसी पर्वत के प्रतिपवन दिशा में स्थित शुष्क भूमि के क्षेत्र को क्या कहते हैं ?

    A) वर्षा वंचित क्षेत्र
    B) पहाड़ी क्षेत्र
    C) अनुवात दिशा
    D) प्रतिपवन दिशा 

... Answer is A) वर्षा वंचित क्षेत्र 
 

68) मई 2022 में किस राजनीतिक नेता ने पार्टी नेतृत्व के साथ मतभेदों के चलते भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस छोड़ दी ?

    A) मल्लिकार्जुन खड़गे
    B) शशि थरूर
    C) कपिल सिब्बल
    D) सोनिया गाँधी

... Answer is C) कपिल सिब्बल 
 

69) 15 मई, 1950 को योजना आयोग का गठन _____ की अध्यक्षता में किया गया था।

    A) ए पी जे अब्दुल कलाम
    B) सुभाष चंद्र बोस
    C) जवाहर लाल नेहरू
    D) इंदिरा गाँधी

... Answer is C) जवाहर लाल नेहरू 
 

70) मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से ______ के प्रति उत्तरदायी होता है।

    A) लोक सभा
    B) राज्यपाल
    C) जनता
    D) मुख्यमंत्री

... Answer is A) लोकसभा 
 

71) ऐसी सरकारी वस्तुएं और सेवाएं जो सीधे उपभोक्ताओं को नहीं बेची जाती हैं, उदाहरण के लिए रक्षा सामान, सड़कें निम्न में से किसके अंतर्गत वर्गीकृत की जाती हैं ?

    A) सार्वजानिक वस्तुएँ
    B) निजी वस्तुएं
    C) महँगी वस्तुएं
    D) अंतर्राष्ट्रीय वस्तुएं

... Answer is A) सार्वजानिक वस्तुएं 
 

72) असम में कितने प्रकार के बिहू उत्सव मनाए जाते हैं ?

    A) 3
    B) 2
    C) 6
    D) 5

... Answer is A) 3 
 

73) कालजयी कृति, 'हस्तलक्षण दीपिका' किस भारतीय शास्त्रीय नृत्य शैली से संबंधित है ?

    A) कुचिपुड़ी
    B) सत्रीय
    C) भरतनाट्यम
    D) कथकली

... Answer is D) कथकली 
 

74) पश्चिमी समशीतोष्ण चक्रवातों के कारण सर्दियों के महीनों में ______ की उपलब्धता रबी फसलों की सफलता में मदद करती है।

    A) पाले (frost)
    B) पवन (wind)
    C) कोहरे (fog)
    D) वर्षण (precipitation)

... Answer is D) वर्षण (precipitation)
 

75) निम्नलिखित में से कौन-सा नृत्य मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों की महिलाओं द्वारा किया जाता है ?

    A) डांडिया रास
    B) थिरयाट्टम
    C) पढ़यनि
    D) मटकी नृत्य

... Answer is D) मटकी नृत्य 
 

76) खिलाड़ियों और उनके जन्म के राज्य/केंद्र शासित प्रदेश से संबंधित निम्नलिखित में से कौन सा एक गलत मिलान है ?

    A) सानिया मिर्जा - महाराष्ट्र
    B) अंजुम चोपड़ा - नई दिल्ली
    C) मिताली राज - तमिलनाडु
    D) साइना नेहवाल - हरियाणा

... Answer is C) मिताली राज - तमिलनाडु 
 

77) भारतीय संविधान के 101 वें संविधान संशोधन अधिनियम ने निम्न प्रणाली की शुरुवात की:

    A) एक देश, एक आय
    B) एक देश, एक कर
    C) एक व्यक्ति, एक कर
    D) एक व्यक्ति, एक दर

... Answer is B) एक देश, एक कर
 

78) कोशिकाद्रव्य में राइबोसोम, माइटोकॉन्ड्रिया और गोल्जीकाय जैसे ______ होते हैं। 

    A) अंग
    B) कोश
    C) कोशिकांग
    D) उत्तक

... Answer is C) कोशिकांग 
 

79) निम्नलिखित चार में से तीन व्यापार के लिए सहायक हैं, और अतः एक समूह बनाते हैं। वह कौन-सा है, जो उस समूह से संबंधित नहीं है ?

    A) परिवहन
    B) कृषि
    C) भण्डारण
    D) बिमा

... Answer is B) कृषि 
 

80) गौतम बुद्ध के भक्तों द्वारा मनाई जाने वाली बुद्ध पूर्णिमा, हिन्दू माह _____ में मनाई जाती है।

    A) माघ
    B) फाल्गुन
    C) वैशाख
    D) चैत्र

... Answer is C) वैशाख 
 

81) सुनंदा नायर ने मुंबई विश्वविद्यालय से _______ नृत्य शैली में PhD पूर्ण की। उनकी थीसिस "इंट्रीसिक लिरिकल फेमिनिज्म" में था।

    A) कुचिपुड़ी
    B) कथकली
    C) मोहिनीअट्टम
    D) भरतनाट्यम

... Answer is C) मोहिनीअट्टम 
 

82) बजरंग पुनिया ने किस टूर्नामेंट में दौलत नियाजबेकोव को हराकर कांस्य पदक जीता था ?

    A) टोक्यो ओलंपिक 2020
    B) एशियाई खेल 2014
    C) राष्ट्रमंडल खेल 2014
    D) लन्दन ओलंपिक 2012

... Answer is A) टोक्यो ओलंपिक 2020 
 

83) निम्नलिखित में से कौन वाकाटक राजवंश के संस्थापक थे ?

    A) प्रवरसेन द्वितीय
    B) प्रवरसेन प्रथम
    C) विंध्यशक्ति
    D) प्रभावतीगुप्त

... Answer is C) विंध्यशक्ति 
 

84) विकास की स्थिति के आधार पर संसाधनों का वर्गीकरण किस प्रकार किया जाता है ?

    A) वैयक्तिक, अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय
    B) संभावित, विकसित स्टॉक और संचित कोष
    C) नवीकरणीय और गैर-नवीकरणीय
    D) जैविक और अजैविक

... Answer is B) संभावित, विकसित स्टॉक और संचित कोष
 

85) भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत मौलिक कर्तव्यों को परिभाषित किया गया है ?

    A) 50A
    B) 53A
    C) 51A
    D) 52A

... Answer is C) 51A 
 

86) करेंसी नोट और सिक्कों को कागजी मुद्रा कहते हैं। इन्हें ____ भी कहा जाता है।

    A) पट्टा विलेख
    B) कानूनी निविदा
    C)  ऋण विलेख
    D) क़ानूनी अनुबंध

... Answer is B) क़ानूनी निविदा 
 

87) वाशिंग सोडा का रासायनिक सूत्र _______ है।

    A) Na2SO4
    B) Ca(OH)2
    C) Na2CO3. 10H2O
    D) NaHCO3

... Answer is C) Na2CO3 10H2O
 

88) पश्चिम बंगाल किस देश के साथ अपनी सबसे लंबी सिमा साझा करता है ?

    A) भूटान
    B) बांग्लादेश
    C) म्यांमार
    D) नेपाल

... Answer is B) बांग्लादेश 
 

89) निम्नलिखित में से कौन सार्वजानिक क्षेत्र की कंपनी का उदाहरण नहीं है ?

    A) सेल (SAIL)
    B) एनएसई (NSE)
    C) ओएनजीसी (ONGC)
    D) भेल (BHEL)

... Answer is B) एनएसई (NSE)
 

90) विनिर्मित वस्तुओं का निर्यात, व्यापार और वाणिज्य को _____ है।

    A) फैलाता
    B) संकुचित करता
    C) कम करता
    D) कमजोर करता

... Answer is A) फैलाता 
 

91) नवंबर 2022 तक की स्थिति के अनुसार, भारत में एक राजनीतिक दल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष कौन हैं ?

    A) सुप्रिया सुले
    B) एकनाथ शिंदे
    C) नवाब मलिक
    D) शरद पवार

... Answer is D) शरद पवार 
 

सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर | GK questions in hindi with answers  

⬅Previous Page Next Page➡

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ