Head

Post Ads 1 new

सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न | General knowledge questions in Hindi with answers

नीचे दिए गए GK के सभी प्रश्न एसएससी GD के 2023 के परीक्षा में पूछा गया है। GK के सभी प्रश्न आने वाले परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण हैं क्यूंकि TCS इसी पैटर्न पर प्रश्न पूछ रहा है। टॉपिक सभी सेम ही रहते है। 

General knowledge questions in Hindi with answers
General knowledge questions in Hindi with answers

 

 General knowledge questions in Hindi with answers

121) बुद्ध शाक्य गण नामक एक छोटे गण से संबंधित थे, और एक ____ थे।

    A) ब्रह्म
    B) वैश्य
    C) क्षत्रिय
    D) शूद्र

... Answer is C) क्षत्रिय 
 

122) जमींदारी संघ को लोकप्रिय रूप से किस नाम से जाना जाता था ?

    A) किसान समाज
    B) किरायेदार का समाज
    C) लैंडहोल्डर्स सोसाइटी
    D) किसान समाज

... Answer is C) लैंडहोल्डर्स सोसाइटी
 

123) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार समझौतों में पार्टियों के रूप में ______ होते हैं।

    A) दो या उससे अधिक देश
    B) दो या उससे अधिक राज्य
    C) दो भिन्न शहर
    D) दो या उससे अधिक प्रान्त

... Answer is A) दो या उससे अधिक देश 
 

124) निम्नलिखित में से क्या हरित क्रांति का एक घटक नहीं हैं ?

    A) अधिक उपज देने वाली किस्म के बीच
    B) न्यूनतम समर्थन मूल्य
    C) एकाधिकार फसल पैटर्न
    D) उर्वरकों और रसायनों का उपयोग

... Answer is B) न्यूनतम समर्थन मूल्य
 

125) एक अभिक्रिया जिसमें अभिकारक मिलकर उत्पाद बनाते हैं और पुनः उत्पाद बनाते हैं
अभिकारकों को बनाने के लिए पुनर्संयोजन को __________ प्रतिक्रिया कहा जाता है।

    A) रेडॉक्स
    B) विस्थापन
    C) अपरिवर्तनीय
    D) प्रतिवर्ती

... Answer is A) रेडॉक्स
 

126) ब्लॉसम शावर _______ में सामान्य है।

    A) असम
    B) उत्तर प्रदेश
    C) केरल
    D) पश्चिम बंगाल 

... Answer is C) केरल 
 

127) आपराधिक प्रक्रिया _______, पुलिस अधिकारीयों या जेल अधिकारीयों को दोषियों या किसी अपराध के लिए गिरफ्तार किए गए लोगों से कुछ पहचान योग्य जानकारी (जैसे उँगलियों की छाप, जैविक नमूने) एकत्र करने की अनुमति देता है।

    A) पहचान अधिनियम, 2022
    B) निशान अधिनियम, 2021
    C) दंड अधिनियम, 2022
    D) नमूना अधिनियम, 2022

... Answer is A) पहचान अधिनियम, 2022 
 

128) निम्नलिखित में से कौन- सी नृत्य शैली इडक्का संगीत वाद्ययंत्र से संबंधित है ?

    A) ओडिसी
    B) मणिपुरी
    C) कथक
    D) मोहनीअट्टम

... Answer is D) मोहिनीअट्टम 
 

129) बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम क्या है ?

    A) कैल्शियम सल्फेट हेमिहयड्रेट
    B) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
    C) सोडियम कार्बोनेट
    D) कैल्शियम सल्फेट

... Answer is B) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
 

130) निम्नलिखित में से कौन सा पुरस्कार राष्ट्रीय खेल दिवस पर प्रदान नहीं किया जाता है ?

    A) ध्यान चंद अवार्ड
    B) अर्जुन अवार्ड
    C) परमवीर चक्र
    D) द्रोणाचार्य अवार्ड

... Answer is C) परमवीर चक्र 
 

131) निम्नलिखित में से कौन नवंबर 2022 में भारत में मोकामा, बिहार से विधान सभा के सदस्य बने ?

    A) नीलम देवी
    B) तेजस्वी यादव
    C) आनंदीबेन पटेल
    D) मोहन कुमार गुप्ता

... Answer is A) नीलम देवी 
 

132) दशहरा, जो रावण पर भगवान राम की विजय का प्रतीक है, हिन्दू माह ______ में मनाया जाता है।

    A) फाल्गुन
    B) कार्तिक
    C) चैत्र
    D) अश्विन

... Answer is D) अश्विन 
 

133) भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में राज्यों का/के कौन-सा/से सदन भाग लेता/लेती हैं ?

    A) विधान सभा और विधान परिषद दोनों
    B) न तो विधान सभा और न ही विधान परिषद
    C) विधान सभा
    D) विधान परिषद

... Answer is C) विधान सभा 
 

134) लोह और इस्पात _____ उद्योग हैं।

    A) हथकरघा
    B) कृषि
    C) खनिज आधारित
    D) कृषि

... Answer is C) खनिज आधारित 
 

135) भारत में, किसके द्वारा मुख्यमंत्री की नियुक्ति की जाती है ?

    A) उप राष्ट्रपति
    B) प्रधानमंत्री
    C) राज्य पाल
    D) राष्ट्रपति

... Answer is C) राज्य पाल 
 

136) भारत में, मानसून की अवधि जून के आरम्भ से सितम्बर के मध्य तक _____ दिनों के बीच होती है।

    A) 200-240
    B) 100-120
    C) 60-80
    D) 260-280

... Answer is B) 100-120
 

137) निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी ने भारत के लिए क्रिकेट टेस्ट मैच में पहला शतक बनाया था ?

    A) पंकज राय
    B) सी के नायडू
    C) वीनू मांकड़
    D) लाला अमरनाथ

... Answer is D) लाला अमरनाथ 
 

138) काम के अधिकार को लागू करने के लिए भारत की केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम किस वर्ष में अधिनियमित किया गया था ?

    A) 2007
    B) 2005
    C) 2006
    D) 2009

... Answer is B) 2005 
 

139) भारत सरकार ने वर्ष ______ में एक अधिनियम पारित करके, तत्कालीन जम्मू और कश्मीर राज्य की विशेष संवैधानिक स्थिति को रद्द कर दिया।

    A) 2018
    B) 2014
    C) 2021
    D) 2019

... Answer is D) 2019 
 

140) सितम्बर 2022 में, मेडागास्कर गणराज्य में भारत के राजदूर के रूप में किसे नामित किया गया ?

    A) अभय कुमार
    B) नवीन श्रीवास्तव
    C) बंडारू विलसंबाबू
    D) मनप्रीत वोहरा

... Answer is C) बंडारू विलसंबाबू 
 

141) सफ़ेद सिल्वर क्लोराइड सूर्य के प्रकाश में क्यों हो जाता है ?

    A) ऑक्सीजन की उपस्थिति में सिल्वर जंग लगने के कारण
    B) रेडॉक्स अभिक्रिया के कारण
    C) सिल्वर क्लोराइड का प्रकाश द्वारा सिल्वर और क्लोरीन में अपघटन के कारण
    D) सिल्वर क्लोराइड के सिल्वर ऑक्साइड में विस्थापन के कारण

... Answer is C) सिल्वर क्लोराइड का प्रकाश द्वारा सिल्वर और क्लोरीन में अपघटन के कारण
 

142) नवंबर 2022 तक की स्थिति के अनुसार, भारत में केंद्रीय संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कौन हैं ?

    A) किरण रिजिजू
    B) नारायण राणे
    C) अनुराग ठाकुर
    D) अश्विनी वैष्णव

... Answer is D) अश्विनी वैष्णव 
 

143) भारत में हरित क्रांति में उच्च उपज देने वाली किस्मों के बीजों के प्रयोग की मुख्य आवश्यकता क्या थी ?

    A) फसल उगाने  पुरानी पद्धति का उपयोग
    B) पानी की अनियमित आपूर्ति का उपयोग
    C) स्थानीय बीजों का उपयोग
    D) उर्वरक और कीटनाशक का उपयोग

... Answer is D) उर्वरक और कीटनाशक का उपयोग 
 

144) बी. आर. आंबेडकर द्वारा दमित वर्ग संघ की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?

    A) 1932
    B) 1926
    C) 1928
    D) 1930

... Answer is D) 1930 
 

145) चोल अभिलेखों के अनुसार विद्यालयों के रख-रखाव के लिए भूमि को क्या कहा जाता था ?

    A) देवदान
    B) शालाभोग
    C) ब्रह्मदेय
    D) वेल्लनवगाई

... Answer is B) शालाभोग 
 

146) कोशिकीय ऊर्जा हस्तांतरण प्रणालियों का प्रमुख घटक क्या है ?

    A) फास्फोरस
    B) मेथेन
    C) कार्बन
    D) ऑक्सीजन

... Answer is A) फास्फोरस 
 

147) मक्का और धान की फसलों की कटाई के दौरान किया जाने वाला हुरका बाउल (Hurka Baul) नृत्य मुख्यतः एक कथात्मक नृत्य रूप है। यह निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंधित है ?

    A) पश्चिम बंगाल
    B) ओडिशा
    C) पंजाब
    D) उत्तराखंड

... Answer is D) उत्तराखंड 
 

148) राज्य की राजधानी को विभिन्न जिला मुख्यालयों से जोड़ने वाली सड़कों को _____ के रूप में जाना जाता है। इन सड़कों का निर्माण और रख-रखाव राज्य लोग निर्माण विभाग (PWD) द्वारा राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में किया जाता है।

    A) जिला मार्ग
    B) सीमांत सड़कें
    C) राज्य राजमार्ग
    D) राष्ट्रीय राजमार्ग

... Answer is C) राज्य राजमार्ग 
 

149) साजिबू चेराओबा भारतीय राज्य ______ में सनमाहिजम (Sanamahism) धर्म का पालन करने वाले लोगों का चंद्र नव वर्ष उत्सव है ?

    A) मणिपुर
    B) अरुणाचल प्रदेश
    C) सिक्किम
    D) असम

... Answer is A) मणिपुर 
 

150) आईओसी (IOC) के अंतर्गत पहला आधुनिक ओलंपिक खेल कहाँ आयोजित हुआ था ?

    A) सिडनी में
    B) ब्रिस्बेन में
    C) एथेंस में
    D) टोक्यो में

... Answer is C) एथेंस में 
 

⬅Previous Page Next Page➡

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ