Head

Post Ads 1 new

150 सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर | General knowledge questions in hindi

यहाँ नीचे आपको SSC GD 2023 के GK प्रश्न कलेक्ट करके दिया गया है। यह आने वाले एसएससी के अन्य परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है। 150 सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर से भी ज्यादा प्रश्न दिए जा चुके है। आगे जैसे-जैसे मुझे प्रश्न पत्र मिलेंगे, आपको प्रश्नों का अभ्यास कराया जाएगा। आप वेबसाइट के साथ जुड़े रहे। 

General knowledge questions in hindi
General knowledge questions in hindi

 General knowledge questions in hindi

92) 1928 में, दिल्ली में फिरोजशाह कोटला मैदान में एक बैठक में _______ की स्थापना की गई थी। इसके नेताओं में भगत सिंह, जतिन दस और अजय घोष थे।

    A) कबुई नागा एसोसिएशन
    B) आल इंडिया डिप्रेस्ड क्लासेस एसोसिएशन
    C) हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन
    D) मद्रास प्रेसिडेंसी एसोसिएशन

... Answer is C) हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन 
 

93) नवंबर 2022 में, भारत के विधि आयोग के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?

    A) न्यायमूर्ति रवि आर त्रिपाठी
    B) न्यायमूर्ति ऋतुराज अवस्थी
    C) एस. शिव कुमार
    D) एन. के. सिंह

... Answer is B) न्यायमूर्ति ऋतुराज अवस्थी
 

94) निम्नलिखित में से कौन सा कथन भारत संसद के संयुक्त सत्र के बारे में सही नहीं है ?

    A) अब तक दोनों सदनों की संयुक्त बैठक तीन मौकों पर हो चुकी है।
    B) राज्य सभा के सभापति (उपराष्ट्रपति) संयुक्त सत्र की अध्यक्षता करते हैं।
    C) राष्ट्रपति संयुक्त सत्र के लिए दोनों सदनों की बैठक बुला सकता है।
    D) संसद के दोनों सदनों के बीच गतिरोध को दूर करने के लिए संयुक्त सत्र का आयोजन किया जाता है।

... Answer is B) राज्य सभा के सभापति (उपराष्ट्रपति) संयुक्त सत्र की अध्यक्षता करते हैं।
 

95) प्लास्टर ऑफ़ पेरिस का रासायनिक नाम क्या है ?

    A) कैल्शियम हाइपोक्लोराइड
    B) कैल्शियम कार्बोनेट
    C) कैल्शियम ऑक्साइड
    D) कैल्शियम सल्फेट हमिहाइड्रेट

... Answer is D) कैल्शियम सल्फेट हमिहाइड्रेट 
 

96) राष्ट्रीय आय की गणना में ______ वर्ष (वर्षों) की समयावधि को ध्यान में रखा जाता है।

    A) दो
    B) एक
    C) पांच
    D) दस

... Answer is B) एक 
 

97) नवंबर 2022 तक की स्थिति के अनुसार, भव्य बिश्नोई, जो नवंबर 2022 में आदमपुर, हरियाणा से विधान सभा के सदस्य के रूप में चुने गए थे, ______ राजनीतिक दल से संबंधित हैं।

    A) भारतीय जनता पार्टी
    B) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
    C) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
    D) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी

... Answer is A) भारतीय जनता पार्टी 
 

98) ओलंपियन नीरज चोपड़ा ने 2020 ओलंपिक खेलों में _______ की दूरी तक भाला फेंककर स्वर्ण पदक हासिल किया।

    A) 88.07 m
    B) 89.58 m
    C) 87.58 m
    D) 87.85 m

... Answer is C) 87.58 m
 

99) जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2021 को ____ को राज्य सभा में पेश किया गया था।

    A) 4 फरवरी 2021
    B) 4 जनवरी 2021
    C) 4 अप्रैल 2021 
    D) 14 मार्च 2021

... Answer is A) 4 फरवरी 2021 
 

100) जून 2022 में, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के नये अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?

    A) नितिन गुप्ता
    B) प्रमोद मोदी
    C) संगीता सिंह
    D) जगन्नाथ विद्याधर महापात्रा

... Answer is A) नितिन गुप्ता 
 

101) निम्नलिखित में से किसे 2012 में केरल राज्य कथकली पुरस्कार  सम्मानित किया गया था ?

    A) शोभना नारायण
    B) कलामंडलम वसु पिशारोडी
    C) कलामंडलम कल्यानीकुट्टी अम्मा
    D) अनुराधा पांडेय

... Answer is B) कलामंडलम वसु पिशारोडी
 

102) अशोक ने अपने शिलालेख में उल्लेख किया है की उसने राजा बनाने के ______ बाद कलिंग पर विजय प्राप्त की थी।

    A) सात वर्ष
    B) दस वर्ष
    C) नौ वर्ष
    D) आठ वर्ष

... Answer is D) आठ वर्ष 
 

103) निम्नलिखित में से कौन-सी, भारत की अंतिम पंचवर्षीय योजना थी ?

    A) 12 वीं
    B) 11 वीं
    C) 13 वीं
    D) 10 वीं

... Answer is A) 12 वीं 
 

104) _______ एक ऐसी फसल है जिसका उपयोग भोजन और चारे दोनों के रूप में किया जाता है। यह एक खरीफ है जिसे 21 ℃ से 27 ℃ के बीच तापमान की आवश्यकता होती है और पुरानी जलोढ़ मिट्टी में अच्छी तरह से बढ़ती है।

    A) चावल
    B) जूट
    C) मक्का
    D) गेंहू

... Answer is C) मक्का 
 

105) निम्नलिखित में से कौन सा वह पर्यावरणीय घटक नहीं है, जो वातावरण पोशाकों के मुक्त होने की दर तय करते हैं ?

    A) जनसँख्या
    B) मिट्टी
    C) ताप
    D) आद्रता

... Answer is A) जनसँख्या 
 

106) 2021 की नीति (NITI) आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, ग्रामीण भारत की जनसँख्या का कितना प्रतिशत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रही है ?

    A) 7.65 %
    B) 32.75 %
    C) 12.4 %
    D) 23.4 %

... Answer is B) 32.75 %
 

107) 1919 में, गांधीजी ने ______ के विरोध में सत्याग्रह का आव्हान किया था।

    A) भारतीय परिषद अधिनियम
    B) पिट्स इंडिया एक्ट
    C) रॉलेट एक्ट
    D) रेगुलेटिंग एक्ट

... Answer is C) रॉलेट एक्ट 
 

108) नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान निम्नलिखित में से किस शहर में स्थित है ?

    A) पुणे
    B) कोच्चि
    C) पटियाला
    D) जयपुर

... Answer is C) पटियाला 
 

109) मूल अधिकारों की अवधारणा किस देश के संविधान से ली गई है ?

    A) संयुक्त राज्य अमेरिका
    B) आयरलैंड
    C) यूनाइटेड किंगडम
    D) रूस

... Answer is A) संयुक्त राज्य अमेरिका 
 

110) रक्षाबंधन, भाई और बहन के बीच रिश्ते की भावात्माकत को व्यक्त करने वाला त्यौहार है, 2022 में यह ____ के महीने में मनाया गया।

    A) जनवरी
    B) अगस्त
    C) मई
    D) जून

... Answer is B) अगस्त 
 

111) _____, खुदरा विक्रेताओं के लिए गोदाम में स्टॉक रखते हैं ताकि खुदरा विक्रेताओं को जब भी उनकी आवश्यकता हो, उन्हें सामान उपलब्ध कराया जा सके।

    A) थोक विक्रेता
    B) खरीदार
    C) ग्राहक
    D) विक्रेता

... Answer is A) थोक विक्रेता 
 

112) राज्य के महाधिवक्ता की नियुक्ति _____ द्वारा की जाती है।

    A) भारत के मुख्य न्यायाधीश
    B) राज्यपाल
    C) राज्य चुनाव आयुक्त
    D) मुख्यमंत्री

... Answer is B) राज्य पाल 
 

113) गंगा नदी निम्नलिखित में से किस जल निकाय में जा मिलती है ?

    A) प्रशांत महासागर
    B) अरब सागर
    C) दक्षिण चीन सागर
    D) बंगाल की खाड़ी

... Answer is D) बंगाल की खाड़ी 
 

114) निम्नलिखित में से कौन-सी लोक नृत्य शैली हरियाणा राज्य से संबंधित नहीं है ?

    A) रउफ
    B) फ़ाग
    C) गुग्गा
    D) खोरिया

... Answer is A) रउफ 
 

115) निम्नलिखित में से किस वर्ष ऑस्ट्रेलिया ने राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी की थी ?

    A) 2018
    B) 2014
    C) 2002
    D) 1998

... Answer is A) 2018 
 

116) भारत में न्यूनतम मजदूरी अधिनियम किस वर्ष में लागू किया गया था ?

    A) 1948
    B) 1951
    C) 1950
    D) 1949

... Answer is A) 1948 
 

117) ______ में, भुगतान संतुलन में संकट के कारण भारत में आर्थिक सुधारों की शुरुआत हुई।

    A) 1997
    B) 2001
    C) 1981
    D) 1991

... Answer is D) 1991 
 

118) निम्नलिखित में से किस नर्तक कथकली से संबंधित है ?

    A) दर्शना झावेरी
    B) वेम्पति चिन्ना सत्यम
    C) शोभना नारायण
    D) कुंचु कुरुप

... Answer is D) कुंचु कुरुप 
 

119) 2022-2023 के लिए ऑडिट ब्यूरो ऑफ़ सर्कुलेशन (ABC) के अध्यक्ष के रूप में किसे निर्वाचित किया गया है ?

    A) प्रताप पवार
    B) मधुकर कामथ
    C) आशीष अग्रवाल
    D) देवेंद्र विजय दर्डा

... Answer is A) प्रताप पवार 
 

120) भारतीय संविधान की उद्देशिका में 'पंथनिरपेक्ष' शब्द किस वर्ष जोड़ा गया था ?

    A) 1976 में
    B) 1972 में
    C) 1974 में
    D) 1970 में

... Answer is A) 1976 में 
 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ