Head

Post Ads 1 new

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी | GK Questions in Hindi with Answers

नीचे दिए गए सारे प्रश्न एसएससी GD 2023 के परीक्षा में पूछा गया है। जैसे की हम जानते है वर्तमान समय में एसएससी की सभी परीक्षा TCS करवाती है इसलिए आगे आने वाले सभी परीक्षा में इसी तरह के प्रश्न पूछने की सम्भावना है। SSC GD 2023 में पूछे गए GK के प्रश्न CGL MTS CHSL के लिए महत्वपूर्ण  

कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा में gk के टॉपिक सामान ही होते है, लेकिन प्रश्न पूछने का तरीका अलग होता है। यदि आप नीचे के प्रश्नों का अभ्यास करते है तो आपको आने वाले परीक्षा में निश्चित रूप से फायदा होगा। 

GK Questions in Hindi with Answers
GK Questions in Hindi with Answers

 

GK Questions in Hindi with Answers

32) 1866 में, लन्दन में ईस्ट इंडिया एसोसिएशन की स्थापना निम्नलिखित में से किसने की थी ?

    A) राजा राम मोहन राय
    B) सत्येंद्र नाथ टैगोर
    C) सैय्यद अहमद खान
    D) दादा भाई नौरोजी

... Answer is D) दादा भाई नौरोजी 
 

33) भारत में हरित क्रांति का नेतृत्व निम्न में से किसने किया था ?

    A) महात्मा गाँधी
    B) जवाहर लाल नेहरू
    C) नार्मन बोरलॉग
    D) एमएस स्वामीनाथन

... Answer is D) एमएस स्वामीनाथन 
 

34) मुकाबले को समाप्त घोषित करने के लिए एक फ्रीस्टाइल पहलवान के पास अपने प्रतिद्वंदी के विरुद्ध कितने अंक होने चाहिए ?

    A) 10
    B) 8
    C) 14
    D) 12

... Answer is A) 10
 

35) उत्तर-पूर्वी पवनें कहाँ से उत्पन्न होती हैं ?

    A) उत्तरी गोलार्द्ध के उष्ण कटिबंधीय निम्न दाब कटिबंध
    B) दक्षिणी गोलार्ध के उष्ण कटिबंधीय उच्च दाब कटिबंध
    C) उत्तरी गोलार्ध के उपोष्णकटिबंधीय उच्च दाब कटिबंध
    D) दक्षिणी गोलार्ध के उपोष्णकटिबंधीय उच्च दाब कटिबंध

... Answer is C) उत्तरी गोलार्ध के उपोष्णकटिबंधीय उच्च दाब कटिबंध 
 

36) नाइट्रोजन का परमाणु द्रव्यमान ______ है।

    A) 18
    B) 14
    C) 12
    D) 16

... Answer is B) 14
 

37) असम का सत्रीय नृत्य ______ से प्रेरित है।

    A) शक्ति आंदोलन
    B) तंत्रवाद
    C) भक्ति आंदोलन
    D) सूफी आंदोलन

... Answer is C) भक्ति आंदोलन 
 

38) माइक्रोफाइनेंस ऋण को किसी संपाश्र्विक की आवश्यकता ______ है।

    A) अधिकांशतः होती
    B) होती
    C) हमेशा होती
    D) नहीं होती

... Answer is D) नहीं होती 
 

39) निम्नलिखित में से कौन सा जीवाणु संक्रमण का एक लक्षण है ?

    A) ह्रदय रोध
    B) फ़ैक्चर
    C) बुखार
    D) दिल का दौरा

... Answer is C) बुखार 
 

40) निम्नलिखित में से कौन सा तत्व अपने गुणों में क्षार धातुओं के साथ-साथ हैलोजन की तरह व्यवहार करता है ?

    A) हीलियम
    B) लिथियम
    C) नियॉन
    D) हाइड्रोजन

... Answer is D) हाइड्रोजन 
 

GK Questions in Hindi with Answers

41) भारत में जनसँख्या के संबंध में, NPR का पूर्ण रूप क्या है ?

    A) National Population Register (नेशनल पोप्युलेशन रजिस्टर)
    B) National Population Record (नेशनल पोप्युलेशन रिकॉर्ड)
    C) National People Record (नेशनल पीपल रिकॉर्ड)
    D) National People Register (नेशनल पीपल रजिस्टर)

... Answer is A) National Population Register (नेशनल पोप्युलेशन रजिस्टर)
 

42) हर्षवर्धन और पुलकेशिन द्वितीय का युद्ध किस नदी के तट पर हुआ था ?

    A) नर्मदा
    B) गोदावरी
    C) कृष्णा
    D) गंगा

... Answer is A) नर्मदा 
 

43) भारत में दूसरी बार एशियाई खेलों का आयोजन किस वर्ष किया गया था ?

    A) 1982
    B) 1941
    C) 1978
    D) 2015

... Answer is A) 1982 
 

44) माइक्रोफाइनेंस एक ______ सेवा है।

    A) सॉफ्टवेयर उत्पाद
    B) उत्पादन
    C) वित्तीय
    D) अपशिष्ट प्रबंधन

... Answer is C) वित्तीय 
 

45) सागा दावा मुख्य रूप से सिक्किम में भारत के निम्नलिखित में से किस समुदाय द्वारा मनाया जाता है ?

    A) सिख
    B) बौद्ध
    C) हिन्दू
    D) जैन

... Answer is B) बौद्ध 
 

46) भूकंप की तीव्रता मापने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?

    A) ग्रेवीमीटर
    B) एनीमोमीटर
    C) रिक्टर स्केल
    D) दाब सेंसर

... Answer is C) रिक्टर स्केल 
 

47) बिहू निम्नलिखित में से किस राज्य का लोकप्रिय नृत्य है ?

    A) केरल
    B) तेलंगाना
    C) असम
    D) तमिलनाडु

... Answer is C) असम 
 

48) पौधों में स्वतंत्र रूप से संगठित सवाहक नालियों के रूप में कितने पथ निर्मित होते हैं ?

    A) चार
    B) पांच
    C) एक
    D) दो

... Answer is D) दो 
 

49) भारत में हरित क्रांति ने निम्नलिखित में से किसके उत्पादन में वृद्धि की ?

    A) गेंहू
    B) कोयला 
    C) अंडे
    D) कपास

... Answer is A) गेंहू 
 

50) 10 वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी ?

    A) 2004-2009
    B) 2002-2007
    C) 2007-2012
    D) 2005-2010

... Answer is B) 2002-2012
 

51) हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन (HSRA) की स्थापन दिल्ली के ______ में हुई थी ?

    A) पुरुष- 7.26 kg महिला- 4 kg
    B) पुरुष- 7.5 kg महिला- 4.5 kg
    C) पुरुष- 7.3 kg महिला- 4.5 kg
    D) पुरुष- 7 kg महिला- 4 kg

... Answer is A) पुरुष- 7.26 kg महिला- 4 kg 
 

52) UPSC के सदस्यों का कार्यकाल ______ होता है।

    A) 5 वर्ष
    B) 4 वर्ष
    C) 6 वर्ष
    D) 7 वर्ष

... Answer is C) 6 वर्ष। यदि उम्र 65 वर्ष की आयु तो भी
 

53) 'देश की रक्षा करने और आव्हान किए जाने पर राष्ट्र की सेवा के लिए तत्पर रहने' का उल्लेख _____ के तहत किया गया है।

    A) मूल कर्तव्यों
    B) मूल अधिकारों
    C) निर्देशक सिद्धन्तों
    D) संविधान की प्रस्तावना

... Answer is A) मूल कर्तव्यों 
 

54) मिशन इंद्रधनुष का अंतिम लक्ष्य ______ वर्ष की आयु तक के बच्चों के लिए सभी उपलब्ध टीकों के साथ पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करना है।

    A) तीन
    B) पांच
    C) दो
    D) आठ

... Answer is C) दो 
 

55) कौन सा क्षेत्र भारत में लगभग 60 प्रतिशत औषधालय चलाता है ?

    A) सहकारी क्षेत्र
    B) सार्वजनिक क्षेत्र
    C) संयुक्त क्षेत्र
    D) निजी क्षेत्र

... Answer is D) निजी क्षेत्र 
 

56) राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट चैम्पियनशिप, रणजी ट्रॉफी, ______ में शुरू हुई थी।

    A) 1944-1945
    B) 1934-1935
    C) 1953-1954
    D) 1950-1951

... Answer is B) 1934-1935 
 

57) 2013 का राष्ट्रीय खाद्य और सुरक्षा अधिनियम (NFSA 2013) भारत की ग्रामीण आबादी के ___ को सब्सिडी वाला खाद्यन्न प्रदान करता है।

    A) 85%
    B) 65%
    C) 75%
    D) 95%

... Answer is C) 75%
 

58) राधा श्रीधर ने 2018 में _____ में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार जीता।

    A) ओडिसी
    B) मणिपुरी
    C) कथक
    D) भरतनाट्यम

... Answer is D) भरतनाट्यम 
 

59) किसने भारत के 50 वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है ?

    A) उदय उमेश ललित
    B) नुथलापति वेंकट रमण
    C) धनञ्जय यशवंत चंद्रचूड़
    D) शरद अरविन्द बोबडे 

... Answer is C) धनञ्जय यशवंत चंद्रचूड़ 
 

60) द्रोणाचार्य खेल पुरष्कार ____ को दिया जाता है।

    A) टीम के अध्यक्ष
    B) टीम के कप्तान
    C) टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी
    D) टीम के कोच

... Answer is D) टीम के कोच 
 

61) नगरपालिकाओं की शक्तियां, प्राधिकार और उत्तरदायित्व किस अनुसूची के अंतर्गत आते हैं ?

    A) 10 वीं
    B) 13 वीं
    C) 11 वीं
    D) 12 वीं

... Answer is D) 12 वीं 
 

GK Questions in Hindi with Answers  

⬅Previous Page   NEXT Page➡


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ